भगत सिंह ने साम्प्रदायिकता से लड़ने के लिए ये दो नियम बनाए थे

द पैराग्राफ़/The Paragrapgh

 

भगत सिंह के सहयोग से बनाई गयी ‘नौजवान भारत सभा’ के छह नियमों में से(जिन्हें भगत सिंह ने ही तैयार किया था) दो इस तरह थे

1) ऐसी किसी भी संस्था, संगठन या पार्टी से किसी तरह का सम्पर्क ना रखना जो सांप्रदायिकता का प्रचार करती हो।

2) धर्म को व्यक्ति का निजी मामला मानते हुए जनता के बीच एक दूसरे के प्रति सहनशीलता की भावना पैदा करना और इस पर दृढ़ता से काम करना।