देश में बेरोज़गारी की विकराल होती समस्या और सोती हुई राज्य व केंद्र सरकारों के ख़िलाफ़ आम आवाज़ें बुलंद हो रही हैं।
कोई रोकर, कोई चीखकर तो कोई लगभग गाली देने की भाषा में सरकारों को कोस रहा है।
मंदिर- मस्जिद समेत तमाम विभाजनकारी मुद्दों के नक़ाब के पीछे दिग्गज नेता छिपे हुए हैं।
राजनीति के शतुर्मुर्गों को बेनक़ाब करने के लिए हमने एक अनवरत चलने वाले एक लाइव थ्रेड की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर पनप रहे छोटे व बड़े आंदोलनों को एक एक करके जोड़ा जाएगा।
8 हज़ार पटवारी पदों पर यूपी सरकार का ‘खेल’
27/02/2022
यूपी में आठ हजार पटवारी पद के लाखों अर्जी आईं। पहला टेस्ट हो गया, रिजल्ट भी आ गया। अब कह रहे हैं कि पांच साल के लिए अनुबंध पर रखेंगे। हर साल यदि अफसर ने 60 ℅अंक दिए तो परमानेंट करेंगे। 15 हज़ार अनुबंध पर चाकरी, 60 फीसदी अंक के लिए चिरौरी वरना पांच साल बाद ओवरएज। यह शोषण है।
— PANKAJ CHATURVEDI (@PC70001010) February 26, 2022
जब पटना में STET2019 के छात्र को पुलिस ने जीभर के पीटा!
26/02/2022
पटना की सड़कों पर #STET19 अभ्यर्थियों को बिहार पुलिस ने आज फिर लाठी डंडे से जवाब दिया। सरकार के लिए कितना आसान हो गया है रोज़गार मांग रहे युवाओं से डील करना!
अगर शिक्षक भर्ती को लेकर बिहार सरकार की नीयत में खोट नहीं है तो मंत्री जी संवाद के जरिए क्यों नहीं सुलझाते इन सवालों को? pic.twitter.com/0TiQobCi2X
— Anupam | अनुपम (@AnupamConnects) February 26, 2022
M.Sc. पास एक लड़की जब शिक्षक भर्तियाँ ना निकलने पर रोने लगी!
24/02/2022
ये दर्द हर घर तक आ गया।
2014 में जब मैंने UPSC वालों के आंदोलन पर बार बार लिखा तो संबंधित मंत्रियों की बॉडी लैंग्वेज ने परीक्षार्थियों को ऐसे ही #रुलाया था। वह पहला आंदोलन था जिसे ABVP के लोगों ने हाईजैक किया फिर वो ख़त्म हो गया।आज वही बॉडीलैंग्वेज हर #परीक्षार्थी को रुला रही है। pic.twitter.com/kDAuHPS9Ws— vandita mishra वंदिता मिश्रा وندتا مشرا (@VanditaMishr) February 23, 2022