ब्राह्मण और भंगी, सबमें भगवान विद्यमान है : गाँधी

"न कोई ऊंचा है और न कोई नीचा"

gandhi

 

यदि विश्व में जो कुछ है वह सब ईश्वर से व्याप्त है,

अर्थात,  ब्राह्मण और भंगी, पंडित और मेहतर, सबमें भगवान विद्यमान है,

तो न कोई ऊंचा है और न कोई नीचा, सभी सर्वथा समान है;

समान इसलिए क्योंकि सभी उसी सृष्टा की संतान हैं। 

 

हरिजन, 30/01/1937