अगर गरीबों के लिए कुछ किया भी जाता है, तो वह मेहरबानी के तौर पर: महात्मा गाँधी

संसार में आज कोई भी देश ऐसा नहीं है जहाँ कमजोरों के हक की रक्षा बतौर फ़र्ज़ के होती हो।

gandhi

प्रजातंत्र का अर्थ मैं यह समझा हूँ कि इस तंत्र में नीचे से नीचे और ऊँचे से ऊँचे आदमी को आगे बढ़ने का समान अवसर मिलना चाहिए। लेकिन सिवा अहिंसा के ऐसा कभी हो ही नहीं सकता। संसार में आज कोई भी देश ऐसा नहीं है जहाँ कमजोरों के हक की रक्षा बतौर फ़र्ज़ के होती हो। अगर गरीबों के लिए कुछ किया भी जाता है, तो वह मेहरबानी के तौर पर किया जाता है।

 

 

हरिजन सेवक, 18/05/1940