…इस तरह तो मुझे फांसी से भी बचाया जाना पसंद नहीं: महात्मा गाँधी

निर्दोष लोगों की हत्या सत्याग्रह नहीं है! लूटमार आगजनी सत्याग्रह नहीं है!

gandhi

मैंने असंख्य बार कहा है कि सत्याग्रह में हिंसा, लूटमार, आगजनी आदि के लिए कोई स्थान नहीं है;
लेकिन इसके बावजूद हमने मकान जलाये हैं, बलपूर्वक हथियार छीने हैं, लोगों को डरा-धमकाकर उन
से पैसा लिया है, रेलगाड़ियाँ रोकी हैं, तार काटे हैं, निर्दोष आदमियों की हत्या की है और दुकानें तथा
लोगों के निजी घरों में लूटमार की है। इस तरह के कामों से मुझे जेल या फाँसी के तख्ते से बचाया जा
सकता हो तो भी मैं इस तरह बचाया जाना पसन्द नहीं करूँगा।

 

स्पीचेज़ एण्ड राइटिंग्ज़ ऑफ महात्मा गांधी, पृ. 476