आज 13 दिसंबर को 2001 के संसद हमले की बरसी पर फिर से संसद का सुरक्षा घेरा तोड़कर दो अनजान लोग संसद परिसर में पहुँच गये। इन दो लोगों ने बुधवार को लोकसभा में घुसकर साथ लाये डिब्बे खोलकर पीले रंग का धुआं छोड़ा।
टेलीविज़न फ़ुटेज में उन्हें एक डेस्क से दूसरे डेस्क पर कूदते हुए और सदन के वेल की ओर जाते हुए दिखाया गया। सदन के अंदर मौजूद सदस्यों ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि वे ‘ताना शाही नहीं चलेगी’ जैसे नारे लगा रहे थे। उन्हें हिरासत में लिया गया है।
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा: “दो युवक गैलरी से कूद गए और उनके द्वारा कुछ फेंका गया जिससे गैस निकल रही थी। उन्हें सांसदों ने पकड़ लिया, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला. सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। यह निश्चित रूप से एक सुरक्षा उल्लंघन है क्योंकि आज हमने उन लोगों की बरसी मनाई है जिन्होंने 2001 में अपने प्राणों की आहुति दी थी।”