बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी(Ramesh Bidhuri) ने हाल ही में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा(Priyanka Gandhi) को लेकर एक विवादित बयान दिया। एक जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि अगर उन्हें दिल्ली के कालकाजी क्षेत्र में जीत मिलती है, तो वे वहां की सड़कों को “प्रियंका गांधी के गालों जैसी चिकनी” बना देंगे। यह टिप्पणी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) के एक पुराने बयान की तरह है, जिसमें उन्होंने हेमा मालिनी(Hema Malini) के गालों का जिक्र किया था।
कांग्रेस और आप का विरोध:
- Congress की प्रतिक्रिया:
- कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत(Supriya Srinate) ने इस बयान की कड़ी आलोचना की। उन्होंने इसे “शर्मनाक” और महिलाओं के प्रति “घृणित मानसिकता” का परिचायक बताया।
- उन्होंने रमेश बिधूड़ी के पुराने बयानों का भी हवाला दिया, जिनमें उन्होंने संसद में अभद्र भाषा का प्रयोग किया था।
- AAP का जवाब:
- आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी(Atishi), जो कालकाजी से बिधूड़ी की प्रतिद्वंद्वी हैं, ने इस बयान को भाजपा की “महिला विरोधी मानसिकता” का उदाहरण बताया।
- उन्होंने सवाल उठाया कि अगर बीजेपी के नेता इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं, तो दिल्ली की महिलाएं उनके नेतृत्व में कैसे सुरक्षित महसूस करेंगी?
रमेश बिधूड़ी का जवाब:
- विवाद बढ़ने पर उन्होंने पहले अपने बयान का बचाव किया और कहा कि इसी तरह की टिप्पणियां पहले अन्य दलों के नेताओं द्वारा भी की गई हैं।
- बाद में उन्होंने खेद जताते हुए कहा, “मैं महिलाओं का सम्मान करता हूं और अगर मेरे शब्दों से किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं।”
इस घटना ने नेताओं द्वारा महिलाओं के प्रति इस्तेमाल की जाने वाली भाषा और सार्वजनिक बहस के स्तर को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है।