अधिक धन चाहने का वास्तविक अर्थ है ‘मनुष्यों पर सत्ता’: महात्मा गाँधी

धनवान बनने की कला...ऐसी युक्ति आजमाने की कला है जिससे हमारे पड़ोसियों के पास हम से कम दौलत रहे।

Gandhi

असल में धन के नाम से जो चीज़ चाही जाती है वह है मनुष्यों पर सत्ता। सीधे-सादे शब्दों में उसका अर्थ है, वह सत्ता जिससे हमें अपने लाभ के लिए नौकर, व्यापारी और कलाकार का श्रम मिल जाए। इसलिए साधारण अर्थ में धनवान बनने की कला सिर्फ अपने लिए बहुत-सी दौलत इकट्टी करने की ही कला नहीं है, बल्कि ऐसी युक्ति आजमाने की कला है जिससे हमारे पड़ोसियों के पास हम से कम दौलत रहे। ठीक शब्दों में कहा जाए तो यह अपने पक्ष में अधिक से अधिक असमानता कायम करने की कला है।

 

-गाँधीजीज पैराफेज ऑफ ‘अंटू दिस लास्ट’