/
Live

क्या है भारतीय लोकतंत्र की ‘युवा’ समस्या?

देखिए! कौन आपकी समस्याओं के साथ खड़ा है और कौन आपको इससे दूर ले जाने की कोशिश कर रहा है?

“टूटे हुए सपनों का इलाज किसी अस्पताल में नहीं होता। कोई मेडिकल इन्श्योरेंस या आयुष्मान योजना इसकी भरपाई नहीं कर सकती।”

 

“स्कूल और कॉलेज में 16 से 18 अनमोल साल गुजारने के बाद भी बच्चों को रोजगार के लिए तरसना पड़े ये समस्या है।”

 

“जब तक आप मजहब और जाति को देखकर अपने प्रतिनिधि को चुनेंगे आप इस मकड़जाल से नहीं निकल पाएंगे।”