मेरे राम, दशरथ के पुत्र और अयोध्या के राजा नहीं हैं: महात्मा गाँधी

कोई जरूरी नहीं कि राम के रूप में ही भगवान का नाम लें या पहचाने!

Gandhi

मेरा राम अर्थात हमारी प्रार्थना के समय का राम ऐतिहासिक राम नहीं है, जो दशरथ के पुत्र और अयोध्या के राजा थे। वह तो सनातन, अजन्मा और अद्वितीय राम है। मैं उसी की पूजा करता हूं उसी की मदद चाहता हूं। आपको भी यही करना चाहिए। वह समान रूप से सब किसी का है। इसलिए मेरी समझ में नहीं आता कि क्यों किसी मुसलमान को या दूसरे किसी को उसका नाम लेने में ऐतराज होना चाहिए? लेकिन यह कोई जरूरी नहीं कि वह राम के रूप में ही भगवान को पहचाने-उसका नाम ले। वह मन ही मन अल्लाह या खुदा का नाम भी उस तरह जप सकता है, जिससे उसमें बेसुरापन ना आवे। 

 

हरिजन सेवक, 28/04/1946