धर्म अपना प्रचार खुद कर लेता है: महात्मा गाँधी

धर्म जीवन में उतारने की चीज है कहने की नहीं।

Gandhi

मैं यह नहीं मानता कि एक धर्म के लोगों को दूसरे धर्म के लोगों से, धर्मपरिवर्तन की दृष्टि से, कोई आग्रह करना चाहिए। धर्म में कहने की गुंजाइश नहीं होती। उसे जीवन में उतारना होता है। तब वह अपना प्रचार स्वयं कर लेता है।

 

यंग इंडिया; 20-10-1927