हमें ग्रामवासियों से एकता साधनी होगी: महात्मा गाँधी

जिन परिस्थितियों में ग्रामीण-भारत रह रहा है अगर वैसे ही सम्पूर्ण भारत को रहना पड़े तो ही शायद उनका दर्द लोगों को समझ आ सकेगा।

gandhi

जिनकी पीठ पर जलता हुआ सूरज अपनी किरणों के तीर बरसाता है और उस हालत में भी जो कठिन परिश्रम करते रहते हैं, उन ग्रामवासियों से हमें एकता साधनी है। हमें सोचना है कि जिस पोखर में वे नहाते हैं और अपने कपड़े तथा बरतन धोते हैं और जिसमें उनके पशु लोटते और पानी पीते हैं, उसी में से यदि हमें भी उनकी तरह पीने का पानी लेना पड़े तो हमें कैसा लगेगा। तभी हम उस जनता का ठीक प्रतिनिधित्व कर सकेंगे और तब वह हमारे कहने पर ज़रूर ध्यान देगी।

 

[ यंग इंडिया, 11-1924, पृ. 300]